Basic Of Electronic (In Hindi)

What is cycle 

साईकिल  क्या हे. 

किसी लहर के द्वारा शून्य से उच्तम  और उच्तम से शून्य तक एक दिशा में ,पुनः  शून्य से उच्तम से शून्य तक दूसरी दिशा में चली गयी दूरी को एक साईकिल कहते हे। 




What is resistance

किसी धारा में प्रतिरोध उत्त्पन्न करना रेजिस्टेंस कहलाता हे। रेजिस्टेंस 2 प्रकार की होती हे। 1.फिक्स्ड  रेजिस्टेंस ,2. वेरिएबल रेजिस्टें।  

1.फिक्स्ड रेजिस्टेंस वो होती हे जिनका मान फिक्स होता हे हम चेंज नहीं कर सकते। उन्हें फिक्स्ड रेजिस्टेंस कहते हे।फिक्स रेजिस्टेंस ३ प्रकार की होती हे। 

1.वायर बाउंड रेजिस्टेंस

2.कार्बोन रेजिस्टेंस 

3.कार्बोन फिल्म रेजिस्टेंस 

4.मेटल फिल्म रेजिस्टेंस

5.मेटल ऑक्साइड फिल्म रेजिस्टेंस


2.वेरिएबल रेजिस्टेंस का मान परिवर्तित कर सकते हे। हम इसकी वैल्यू  अपनी आवश्यकता के अनुसार परिवर्तित  कर सकते हे। उन्हें हम वेरिएबल रेजिस्टेंस कहते हे.

1.प्री सेट

2.थर्मिस्टर 

ये गर्म होते ही इनका मान परिवर्तित हो जाता हे। थर्मिस्टर कहलाता हे।

थर्मिस्टर 2 प्रकार के होते हे.(A)PTC (B) NTC

3.LDR (Light depend resistance)

जब इन पर अधिक प्रकाश पड़ता हे तो इनका मन काम हो जाता हे

4.VDR (Light depend resistance)

जब इन पर अधिक वोल्टेज आता हे तो इनका मान काम हो जाता हे


What is capacitor

ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट जो विधुत धारा को चार्ज और डिस्चार्ज कर सकता हे। कपैसिटर कहलाता हे।कपैसिटर 2 प्रकार के होते हे।
1. फिक्स
2. वेरिएबल 


What is Diode 

एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट हे जो धारा को एक ही मार्ग में बहने देता हेइसमें २ टर्मिनल होते हे। दोनों टर्मिनल को एनोड और केथोड के नाम से जाना जाता हे . मल्टीमीटर से इसे चेक करने के लिए मल्टीमीटर को रेजिस्टेंस की रेंज में सेट करेंगे फिर दोनों टर्मिनल पैर मल्टीमीटर की प्रोव से चेक करेंगे तो एक साइड से रेसिस्टेन्स शो करेगा और दूसरी साइड से रेजिस्टेंस शो नहीं करेगा 

 Diode कई प्रकार के होते हे

1.Rectifier Diode

2.Zener Diode

3.LED

4.Photo Diode


Post a Comment

0 Comments