इस प्रोजेक्ट में हमने इस UM 3482 का इस्तेमाल किया हे। IC 4382 एक रिदम IC हे। इसके Input पिन न. 4 से एक ट्रांसिस्टर बेस 187 लगा होता हे और इसका output पिन 11 ह। जिससे म्यूजिकल tune की फ्रीकवेंसी प्राप्त होती हे। जैसे ही सर्किट में लगे बेस को जैसे ही touch किया जाता हे तो मानव शरीरकी फ्रीक्वन्सी से ये ट्रांसिस्टर कंडक्ट कर जाता हे जिससे IC UM 3482 की इनपुट पिन न, 4 पर information मिलने लगता हे और आउटपुट पिन न, 11 से म्यूजिकल टोन की फ्रीकवेंसी मिलने लगती हे। लेकिन इसके आउटपुट पिन से मिलने वाला सिग्नल काफी कमजोर होता हे। इसलिए इसे फिर से स्पीकर को ड्राइव करने के लिए ट्रांसिस्टर BC 147 की सहायता से बने ऑडियो एम्पलीफायर सर्किट को दिया जाता हे। जहा इसे पूरी तरह से एम्पलीफाय कर स्पीकर द्वारा सुना जाता हे।
0 Comments